हरदोई के संडीला लायंस पब्लिक स्कूल में गैस लीक से मची अफरातफरी15 से ज्यादा बच्चे गैस की चपेट में
डीएम,एसपी ने मौके का निरीक्षण कर जांच के निर्देश दिए
हरदोई के संडीला क्षेत्र में एक स्कूल में अचानक गैस रिसाव हो गया।गैस की गंध फैलते ही बच्चे घबराकर क्लास से बाहर भागने लगे।इस गैस रिशव में 15 से ज्यादा बच्चे इसकी चपेट में आ गए। कई बच्चे बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े।जबकि कुछ को खांसी और उल्टी होने लगी। संडीला के लाइंस पब्लिक स्कूल के शिक्षकों और सीनियर छात्रों ने बच्चों को गोद में उठकर बाहर निकाला।और स्कूली वाहनों से आरबी व ओम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।जिसमें एक बच्ची की हालत गंभीर बताइए जा रही है।जिसको लखनऊ केजीएमयू हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। अचानक बड़ी संख्या में बच्चे पहुंचने से अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल बन गया।फिलहाल डॉक्टर बच्चों का इलाज कर रहे हैं,कुछ बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।एसडीएम और सीओ ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर गैस लीक के वास्तविक कारणों की जांच में जुटे हैं। वही हरदोई जिला अधिकारी अनुनय झा व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने मौके का निरीक्षण कर मामले में जांच कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
.jpeg)

