पचदेवरा क्षेत्र के गांव से पत्नी दो बच्चों सहित प्रेमी संग फरार,पति ने थाने में दर्ज कराई शिकायत लगाई न्याय की गुहार।
हरदोई से अजय राठौर की रिपोर्ट
हरदोई के पचदेवरा थाना क्षेत्र में एक चौका देने वाली घटना सामने आई है। यह दो बच्चों की मां पड़ोस में रह रहे प्रेमी के साथ फरार हो गई। दरअसल पूरा मामला थाना क्षेत्र के आमतारा गांव का है। पति फहीम चूरन बेचकर कबाड़ी का काम करता है। वह मजबूरी कर अपने परिवार में पत्नी व दो बच्चों का पालन पोषण करता था। इसी बीच जुम्मा के पुत्र फहीम की दोस्ती गांव के मजनूं के पुत्र मुन्तिहाज से हो गई।पति ने थाने पर शिकायत देकर बताया कि उसकी पत्नी पड़ोस में रह रहे मुन्तिहाज के साथ दो बच्चों को लेकर फरार हो गई। पति-पत्नी को वापस लाने की थाने में गुहार लगा रहा है। उसने बताया कि मुन्तिहाज का घर पर 1 साल से आना जाना था। पहले वह हमारी मौजूदगी में आता था।बाद में हमारी गैर मौजूदगी में आने जाने लगा था।जिसका मुझे कुछ पता नहीं था।जिससे उसकी पत्नी उसके संपर्क में आ गई।और वह उसको बहला फुसलाकर अपने साथ दो बच्चों सहित भाग लें गया।अब उसका फोन भी बंद आ रहा है।और ना ही पत्नी और बच्चों का पता चल पा रहा है। पति ने बताया कि दोस्त ने हमारी दोस्ती का अच्छा सिला दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी।
