हरदोई में दिनदहाड़े महिला से हुई लूट मायके जाते समय लुटेरों ने कान के कुंडल गले का मंगलसूत्र छीनकर हुए फरार पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी महिला पचदेवरा थाना क्षेत्र की निवासी।
हरदोई से अजय राठौर की रिपोर्ट
हरदोई के बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र से एक दिनदहाड़े लूट की बारदात सामने आई है। पचदेवरा थाना क्षेत्र के महरई गांव निवास महिला निर्मला पत्नी द्रगपाल अपने गांव से अपने बेटे अंकित के साथ मायके ऐचामऊ जा रही थी। सैदपुर बड़ी नहर के किनारे पटरी से होते हुए वह बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के तौकलपुर गांव के पास पहुंची।तभी तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बाइक उनके आगे पीछे कर बाइक आगे लगाकर चलती बाइक को रुका लिया।और महिला को धक्का देकर गिरा दिया। महिला के गिरते ही लुटेरों ने कानों से कुंडल व गले से मंगलसूत्र छीन लिया।और बाइक चला रहे बेटे से मारपीट की। पीछा ना कर सके इसलिए बाइक की चाबी छीन ली।दो लोगों को पीछे आते देख लुटेरे चाबी लेकर फरार हो गए।घटना की जानकारी होते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची,और सीसीटीवी खंगालने में जुटी। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है।दिनदहाड़े हुई इस लूट से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।और पुलिस के खिलाफ स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश।
