हरदोई में लापता भाजपा नेता का 9 दिन बाद खूंटे से बांध तालाब में मिला शव।गुस्साई पत्नी ने शव देखते ही कोतवाल की वर्दी नोची।


हरदोई में लापता भाजपा नेता का 9 दिन बाद खूंटे से बांध तालाब में मिला शव।गुस्साई पत्नी ने शव देखते ही कोतवाल की वर्दी नोची।


 हरदोई से अजय राठौर की रिपोर्ट


हरदोई में 33 वर्षीय भाजपा बूथ अध्यक्ष शैलेंद्र उर्फ गौरीशंकर की हत्या कर दी गई।वारदात के बाद शव को तालाब में खूंटे से बांध दिया गया।ताकि वह ऊपर ना आ पाए। वह 9 दिनों से लापता थे। शुक्रवार सुबह गांव के लोग सिंघाड़े में दवा डालने तालाब में उतरे थे।इसी दौरान उनकी नव एक कपड़े में फंस गई जब उन्होंने कपड़े को जोर लगाकर खींच तो शैलेंद्र का शव बाहर आ गया। गांव वालों की सूचना पर पुलिस पहुंची शव को निकालने के लिए गोताखोरों को बुलाया गया।भाजपा नेता के परिजनों को भी सूचना दी गई।परिजनों ने कपड़ों से भाजपा नेता की पहचान की।इसी बीच गोताखोर शव को निकालना के लिए तालाब में उतरे तो परिजनों ने विरोध कर दिया।इसके चलते शव अब तक नहीं निकल पाया है। इधर पति की मौत की सूचना पर शैलेंद्र की पत्नी मौके पर पहुंच कर पति की लाश को देखकर भड़क गई‌।उसने दौड़कर कोतवाल की वर्दी नोच ली। बवाल बढ़ता देख।आसपास के थानों की फोर्स बुलाई गई।एसपी मौके पर पहुंच गए हैं। 21 अगस्त को शैलेंद्र की बीयर बार की दुकान पर कुछ युवकों से मारपीट हुई थी।इसका सीसीटीवी सामने आया था।इसके बाद से वह घर नहीं पहुंचे यानी तब से लापता थे।परिजनों ने अपहरण और हत्या की शंका जताते हुए चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।जो बीयर बार में उनकी मारपीट हुई थी।वहां से 1 किलोमीटर दूर उनकी लाश मिली। पूरी वारदात जिला मुख्यालय से 37 किलोमीटर दूर शाहबाद कोतवाली के निहालगंज गांवकी है।निहालगंज के रहने वाले रामलाल के बेटे शैलेंद्र उर्फ गौरीशंकर शाहबाद में भाजपा के बूथ अध्यक्ष थे।21 अगस्त की रात 10: बजे वह घर से निकले थे,घर से कुछ दूरी पर बड़ी बाजार में ही एक बीयर बार में उनकी पवन भारद्वाज नाम के एक युवक और उसके साथियों से विवाद हो गया था।विवाद किस बात पर हुआ था यह क्लियर नहीं हो पाया।दुकान मालिक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया।इस घटना के बाद से शैलेंद्र घर नहीं लौटे।जब देर रात तक शैलेंद्र घर नहीं लौटे तो परिवार ने फोन किया लेकिन उनका नंबर स्विच ऑफ हो गया। इसके बाद उसी रात को पिता रामलाल ने शाहाबाद कोतवाली में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।क्योंकि पुलिस को शैलेंद्र के विवाद के बारे में पता था।ऐसे में पुलिस दोबारा बीयर बार पहुंची वहां सीसीटीवी फोटो निकाल आसपास के लोगों से पूछताछ की।इस दौरान पुलिस को एक और वीडियो मिला यह बीयर बार के बाहर का था।इसमें कुछ युवकों को सड़क पर गिराकर मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं।यह वही युवक थे जिनकी बार के अंदर शैलेंद्र से बहस हुई थी।तब से पुलिस शैलेंद्र की तलाश कर रही थी।हालांकि उनका कुछ पता नहीं चला।अगले दिन यानी 22 अगस्त तक जब शैलेंद्र का कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने शाहबाद कोतवाली में जमकर हंगामा किया। लखनऊ पलिया हाईवे 731 जाम किया।जैसे तैसे पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया।तीन दिन पहले 27 अगस्त को परिजन एसपी कार्यालय पहुंचे।और शैलेंद्र की खोजबीन करने की गुहार लगाई। उन्होंने शाहबाद कोतवाल पर आरोप लगाया कि सीसीटीवी फुटेज मिलने के बावजूद अब तक पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ नहीं की।इसके बाद एसपी नृपेंद्र कुमार ने कार्यवाही का शासन दिया।शुक्रवार सुबह कुछ लोगों ने बीयर बार से एक किलोमीटर दूर नर्मदा स्थल के पास नेवाड़ वाड़ी में तालाब से शव मिला। गांव के लोग सिंघाड़े में नाव के दवा डालने तालाब में उतरे थे इसी दौरान उनकी नाव एक कपड़े में फंस गई।जब उन्होंने कपड़े को जोर लगाकर खींच तो शैलेंद्र का शो बाहर आ गया उन्होंने बताया व को तालाब ताली में खूंटी के सहारे दबा दिया गया था इसी कारण शो का पता नहीं चल पा रहा था सूचना पर पहुंची पुलिस ने शैलेंद्र के परिजनों को सूचना दी परिजनों ने मौके पर पहुंचकर कपड़ों के सहारे व की पहचान शैलेंद्र के रूप में की।शव को देखते ही परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसी दौरान पत्नी दौड़कर आई और कोतवाल प्रभारी उमेश त्रिपाठी की वर्दी नोच ली। पुलिस ने महिला को रोका इसके बाद इंस्पेक्टर उमेश त्रिपाठी और परिजनों के बीच जमकर बहस हुई।परिजनों का कहना है कि अगर पुलिस ने समय रहते कार्यवाही की होती तो शैलेंद्र जिंदा होते।कोतवाली प्रभारी उमेश त्रिपाठी ने बताया परिजनों की ओर से दर्ज मुकदमे के आधार पर पुलिस ने चार नामजद आरोपियों में तीन को हिरासत में लिया है।उनसे पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चल सकेगा कि किस तरह से शैलेंद्र की हत्या की गई है।इसके बाद आगे की कार्यवाही होगी। माहौल को देखते हुए क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है।पुलिस ने बताया शैलेंद्र बड़ी बाजार में अपने पिता रामलाल के साथ कपड़े की दुकान चलाते थे।वह पांच भाई बहनों में चौथे नंबर पर थे।उनका 6 वर्षीय बेटा भी है। वहीं मुख्य आरोपी पवन भारद्वाज एक बुक स्टोर चलता है।



Post a Comment

Previous Post Next Post

Also Read