पचदेवरा क्षेत्र में युवक ने रास्ते में महिला से की छेड़छाड़ विरोध करने पर की मारपीट

 पचदेवरा क्षेत्र में युवक ने रास्ते में महिला से की छेड़छाड़ विरोध करने पर की मारपीट 


हरदोई के पचदेवरा थाना क्षेत्र में महिला अपने मायके घर जा रही थी रास्ते में युवक ने रोक कर की छेड़छाड़।दिनदहाड़े हुई इस वारदात से क्षेत्र में तनाव का माहौल। दरअसल पूरा मामला थाना क्षेत्र के भाहपुर सपहा गांव का है,जहां भाहपुर निवासी महिला ने ऑनलाइन शिकायती पत्र देकर पुलिस अधीक्षक से न्याय गुहार लगाई है।आरोप है कि दिनांक 9-1-2026 अपने मायके मैकपुर से अपनी ससुराल भाहपुर सपहा जा रही थी। रास्ते में गंगा एक्सप्रेसवे की पुलिया के पास पहले से घात लगाए बैठे गांव निवासी युवक छोटे उर्फ शिवराम पुत्र प्रतिपाल सिंह ने महिला को रोका और छेड़छाड़ की विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट की महिला के चिल्लाने पर वह जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। एक तरफ महिला सशक्तिकरण को लेकर निर्देश दिए जा रहे हैं,वहीं दूसरी तरफ दबंगों द्वारा महिलाओं से बर्बरता की जा रही है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।



Post a Comment

Previous Post Next Post

Also Read