पचदेवरा क्षेत्र में दिनदहाड़े महिला को बंधक बनाकर पीटा गले से मंगलसूत्र कान से कुंडल गायब पुलिस बता रही अफवाह क्षेत्राधिकार ने मामले को संज्ञान में लेकर घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच के निर्देश दिया ।
हरदोई से अजय राठौर की रिपोर्ट
हरदोई के पचदेवरा थाना क्षेत्र के सहुरापुर गांव से एक संदिग्ध मामला सामने आया है।4 दिनों में 2 बार एक ही घर पर अटैक। सूत्रों के अनुसार गिरोह में 2 महिलाओं सहित 5 लोगों शामिल थे। पहली बार घटना को अंजाम देने में नाकाम रहे थे चौथे दिन फिर अतुल के घर पर अटैक कर महिला को बंधक बनाकर उससे मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल महिला के गले से मंगलसूत्र व कान से कुंडल लेकर फरार हो गए। आरोप है कि पुलिस में शिकायत करने के बाद पुलिस ने उसे अफवाह बताया। पीड़ित का कहना है कि अगर उस दिन पुलिस संज्ञान ले लेती।तो आज महिला को बंधक बनाकर मारपीट और लूट की घटना नहीं घटती। महिला के अनुसार पति दावत खाने गांव में गए थे।और बच्चा घर पर था भूसे की बखारी में दो महिलाएं पहले से ही मौजूद थी। महिलाओं ने महिला को खींचकर बाहर समर की पाइप से बंधक बनाकर तीन व्यक्तियों ने उसे मारा पीटा जब लड़के ने उन्हें बुलाया और देखा कि दरवाजे बाहर से बंद है।तो छत पर गया, उसने देखा कि कुछ लोग मां के साथ मारपीट कर रहे हैं।बच्चे ने जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया।उधर से पति भी दावत खाकर वापस रहे थे।चीख पुकार सुनने के बाद वह दौड़कर मौके पर पहुंचे।और देखते ही देखते गांव में लोगों की भीड़ जमा हो गई। मामला मीडिया कर्मियों के संज्ञान में आते ही तूल पकड़ गया।और शाहबाद क्षेत्राधिकारी मौके पर घटना का निरीक्षण करने घटनास्थल पर पहुंचे।और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।


