हरदोई में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ 25 हजार के इनामिया सहित 2 घायल कब्जे से बाइक,आभूषण,नगदी व अवैध शस्त्र बरामद
अजय राठौर की रिपोर्ट
हरदोई के अतरौली थाना क्षेत्र में लगातार हुई चोरियों की दो बड़ी बारदातों के खुलासे में गुरुवार रात पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।25 हजार के इनामियां सहित दो वांछित चोर पुलिस मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार किए गए हैं।दोनों के पास से चोरी किए गए आभूषण नगदी बाइक और अवैध असलाह बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक 24 अगस्त 2025 को सुशील कुमार पुत्र रामनाथ निवासी बानपुर ने घर से आभूषण और नगदी चोरी होने की तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।इसके बाद 30 अगस्त को श्रीराम पुत्र गोकरन निवासी गौढ़ी ने भी इसी तरह घर से आभूषण व नगदी चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई।दोनों मामलों में अतरौली थाने में बीएनएस के तहत दो मुकदमे दर्ज किए गए। चोरी की घटनाओं के शीघ्र अनावरण के लिए पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा विशेष टीम गठित की गई,और मुख्य आरोपी रामजी पुत्र पप्पू निवासी कुरसंडा थाना कमलापुर जनपद सीतापुर पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था।अतरौली पुलिस को सूचना मिली कि वांछित चोर ढुक्कनी क्षेत्र में नई वारदात की फिराक में घूम रहे हैं।चेकिंग के दौरान टेरी पुलिया के पास एक बाइक सवार पुलिस को देखकर भागने लगा और अनियंत्रित होकर गिर पड़ा।पीछा करने पर उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी जवाबी कार्यवाही में दोनों आरोपी राम जी पुत्र पप्पू के दाहिने पैर व विजय पुत्र बुद्धा निवासी मटरवा, तंबौर के बाएं पैर में गोली लगने से घायल होकर गिर पड़े।उनके पास से 15,170 रुपए नगद चोरी के आभूषण 315 बोर के दो तमंचे जिंदा व खोखा कारतूस बरामद हुए। मुठभेड़ में कांस्टेबल उदयवीर भी घायल हुए पूछताछ में दोनों ने 1 अगस्त 2025 को संडीला क्षेत्र में दो और घरों में चोरी करने की बात स्वीकार की है।अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुबोध गौतम ने बताया कि दोनों आरोपियों को अस्पताल में भर्ती करते हुए आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
.jpeg)
