हरदोई पुलिस अधीक्षक कि बड़ी कार्यवाही विवेचना में लापरवाही बरतने को लेकर दो प्रभारी निरीक्षक विलंबित तथा एक थाना अध्यक्ष लाइन हाजिर
हरदोई पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने विवेचना में लापरवाही बरतने को लेकर बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारी निरीक्षक लोनार अजय कुमार गौतम प्रभारी निरीक्षक शाहाबाद आन्नद नारायण त्रिपाठी को तत्काल प्रभाव निलंबित किया गया। तथा थाना अध्यक्ष मझिला को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया। जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी, कर्मचारीगणों को निर्देशित किया गया है।कि कोई भी पुलिस कर्मी अपने कर्तव्यों के प्रति उदासीनता और शिथिलता न बरतें। अन्यथा संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
