हरदोई में धारदार हथियार से ई रिक्शा चालक की हत्या आरोपी गिरफ्तार

 हरदोई में धारदार हथियार से ई रिक्शा चालक की हत्या आरोपी गिरफ्तार 


हरदोई से अजय राठौर की रिपोर्ट 


हरदोई के शहर कोतवाली क्षेत्र की बिलग्राम रोड मैदा मील के निकट मंगलवार शाम एक ऑटो चालक की हत्या कर दी गई। हमलावरों ने धारदार हथियार से सिर काट दिया और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।प्राप्त सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर फील्ड यूनिट द्वारा घटना स्थल से साक्ष्य संकलन की कार्यवाही पूर्ण की गई।स्थानीय पुलिस द्वारा शव को नियमानुसार पंचायतनामा की कार्यवाही पूर्ण कर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेजा गया।मृतक की शिनाख्त 24 वर्षीय अंशूल पुत्र अहिबरण निवासी ग्राम गुरुगुज्जा के रूप में हुई। घटनास्थल का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा निरीक्षण किया गया।और संबंधित को घटना के सफल अनावरण हेतु निर्देशित किया गया। मां शारदा देवी के अनुसार,अंशुल रोजाना की तरह ऑटो चलाकर लौट रहा था। इसी दौरान उस पर हमला किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे।आक्रोशित लोगों ने हरदोई-कानपुर राजमार्ग जाम कर दिया। यातायात बाधित होने के कारण पुलिस बल को तैनात किया गया। पुलिस अधिकारी  लोगों को शांत करने का प्रयास कर रहे हैं। हमलावरों की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हुई थी। जानकारी के अनुसार  मृतक के परिजन द्वारा पहले एक्सीडेंट में मृत्यु होना बताया गया था। उसके उपरांत मृतक अंशुल के मित्र पर हत्या का आरोप लगाया गया।प्राप्त तारीख के आधार पर स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर उपरोक्त अभियोग में नामजद अभियुक्त अंकित पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम गुरगुज्जा थाना कोतवाली शहर जनपद हरदोई को नियम अनुसार हिरासत में लिया गया है।पुलिस द्वारा प्रत्येक बिंदुओं की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। मामले में अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।



Post a Comment

Previous Post Next Post

Also Read