हरदोई में महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण साफ सफाई के दिए निर्देश,डॉक्टरों की अनदेखी से परेशान बुजुर्ग महिला गेट पर गाड़ी के आगे लेटी उपाध्यक्ष ने गाड़ी रोक कर इलाज में हीलाहवाली पर डॉक्टर को लगाई कड़ी फटकार।
हरदोई से अजय राठौर की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश में राज्य महिला आयोग के उपाध्यक्ष चारु चौधरी ने हरदोई महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया।उन्होंने पाया कि मरीजों की संख्या और ओपीडी की व्यवस्था बेहतर है। डॉक्टर और स्टाफ भी ड्यूटी पर मौजूद थे हालांकि अस्पताल में साफ सफाई की स्थिति अत्यंत खराब मिली।नॉर्मल डिलीवरी हाल की स्थिति चिंताजनक थी वार्डों में मरीजों के तीमारदारों की भीड़ से अस्पताल का माहौल प्रभावित हो रहा था।चौधरी ने स्वच्छता बजट के दुरुपयोग पर चिंता जताई उन्होंने कहा कि सरकार पर्याप्त बजट देती है लेकिन इसका सही इस्तेमाल नहीं हो रहा है।निरीक्षण के दौरान एक गंभीर शिकायत सामने आई सुरसा ब्लॉक की चंद्रा ने बताया कि उनकी बहू की डिलीवरी के लिए नर्सो ने 3 हजार की मांग की।पैसे ना देने पर ऑपरेशन की धमकी दी।उपाध्यक्ष ने तुरंत मामले का संज्ञान लिया और कार्यवाही का आश्वासन दिया। प्रधानमंत्री की माता पर की गई टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर चौधरी ने कहा कि बिहार और राष्ट्रीय महिला आयोग इस मामले पर कार्यवाही कर रहा हैं।उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ किसी भी तरह की अभद्र टिप्पणी स्वीकार नहीं की जाएगी।निरीक्षण से स्पष्ट हुआ कि हरदोई महिला अस्पताल में कागजी कार्यवाही तो ठीक है लेकिन वास्तविक स्थिति में सुधार की आवश्यकता है।चौधरी गाड़ी पर बैठकर जैसे ही अस्पताल से निकलने वाली थी। कि अचानक एक बुजुर्ग महिला उनकी गाड़ी के सामने आकर लेट गई।मौके पर मौजूद सीओ बघौली प्रवीण कुमार तथा शहर कोतवाल संजय त्यागी ने काफी समझाने का प्रयास किया।लेकिन महिला दर्द से काफी परेशान थी। और वह हटाने को तैयार नहीं हुई। उसने डॉक्टर पर इलाज न करने का आरोप लगाया। मामले को देख चौधरी गाड़ी से उतरकर बाहर आई और बुजुर्ग महिला को काफी समझाया।डॉक्टरो को इलाज में अनदेखी करने पर कड़ी फटकार लगाई।उपाध्यक्ष के निर्देश पर तुरंत महिला को वेंटिलेटर मंगा कर महिला को इमरजेंसी वार्ड में बेहतर इलाज हेतु भर्ती कराया। महिला चौधरी के इस रवैए को देखकर काफी खुश हो गई।और वह इलाज हेतु इमरजेंसी वार्ड चली गई।
