नाबालिग से छेड़छाड़ का मामलाः हरियावां में मुख्य आरोपी गिरफ्तार,एक फरार
हरदोई से अजय राठौर की रिपोर्ट
हरदोई के हरियावां थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग बालिका के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां ने 1 सितंबर को थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि गांव के एक व्यक्ति ने उनकी बेटी से छेड़छाड़ की। आरोपियों ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी।पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया। आरोपियों पर छेड़छाड़ और धमकी देने के साथ पॉक्सो एक्ट की धाराएं भी लगाई गईं। जांच के दौरान मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त धाराएं भी जोड़ी गईं।थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है। थाना प्रभारी बीर बहादुर सिंह ने बताया कि दूसरे आरोपी की तलाश जारी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि फरार आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
