हरदोई के पचदेवरा थाना क्षेत्र से दिनदहाड़े मेडिकल स्टोर में चोरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद वीडियो वायरल
हरदोई से अजय राठौर की रिपोर्ट
हरदोई के पचदेवरा थाना क्षेत्र के एक गांव से दिनदहाड़े चोरी की वारदत सामने आई है।पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।दरअसल पूरा मामला मैकपुर गांव के मेडिकल स्टोर का है। जहां शिवम चौहान अपना मेडिकल स्टोर मैकपुर गांव में रखे हुए है। दुकान से लगातार पैसों की हो रही चोरी को लेकर काफी परेशान थे। सूत्रों से मिली जानकारी गांव निवासी युवक ने मेडिकल स्टोर के काउंटर में गुल्लक से पैसे निकाले। वीडियो में साफ दिख रहा कि युवक कितनी सफाई से वारदात को अंजाम दे रहा है। दुकानदार ने बताया कि इससे पहले भी कई बार गुल्लक से पैसों की चोरी हो चुके है।पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद। मेडिकल स्टोर संचालक ने इसकी शिकायत डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी।
