पचदेवरा क्षेत्र में युवक ने युवती को वीडियो कॉल कर दिखाया अवैध तमंचा व कारतूस
सवाल-पुलिस जानकारी के बाद नहीं हुई कार्यवाही।
हरदोई के पचदेवरा थाना क्षेत्र में एक युवक ने युवती को वीडियो कॉल कर दिखाया अवैध तमंचा व 5 कारतूस। वीडियो क्षेत्र में बना चर्चा का विषय। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को 2 दिन पूर्व से घटना की जानकारी थी।लेकिन पुलिस ने मामले में कोई कार्यवाही करना उचित नहीं समझा। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस इस मामले को अंदर ही अंदर रफा दफा करना चाहती थी।वीडियो मीडियाकर्मियों व पत्रकारों के हाथ में आने से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल पूरा मामला पचदेवरा थाना क्षेत्र के सहुआपुर गांव का है। वीडियो में तमंचा व कारतूस दिखा रहे युवक का नाम आर्यन है जो कि सुआलाल कोटेदार का पुत्र है।क्षेत्र में वायरल वीडियो को लेकर एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। फिलहाल युवक जिस युवती से वीडियो कॉल पर बात कर रहा है। उस युवती का अभी पता नहीं चल पा रहा है। मामले में पचदेवरा थाना अध्यक्ष शिव नारायण सिंह से बात की गई उन्होंने बताया कि एसाई दिनेश चंद्र पांडे को किसी अज्ञात युवक द्वारा फोन कर मामले की जानकारी दी गई थी। जिसमें युवक को थाने पर बुलाया गया था लेकिन वह आया नहीं जिसके बाद मामले में शाहाबाद सीओ पुलिस उपाधीक्षक आलोक नारायण से बात की गई उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले में कार्यवाही की जाएगी।
