शाहाबाद में फिर चाइनीज मांझे का कहर, 17 वर्षीय किशोर की हालत नाजुक

 शाहाबाद में फिर चाइनीज मांझे का कहर, 17 वर्षीय किशोर की हालत नाजुक


हरदोई/शाहाबाद। प्रतिबंध के बावजूद बेखौफ बिक रहा चाइनीज मांझा एक बार फिर हादसे की वजह बन गया। रविवार को 17 वर्षीय किशोर चेतन की गर्दन पर तेज मांझा बुरी तरह कट गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद चेतन के पिता रामचंद्र गुप्ता मौके पर पहुंचे और बेटे को तुरंत इमरजेंसी में भर्ती कराया। हालत नाजुक होने पर उसे शाहजहांपुर के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में रेफर किया गया है, जहां वह जिंदगी की जंग लड़ रहा है।


स्थानीय लोगों के अनुसार शाहाबाद और आसपास के इलाकों में चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक के बावजूद यह आसानी से उपलब्ध है। पुलिस-प्रशासन के तमाम आदेश और चेतावनियां जमीन पर असरहीन साबित हो रही हैं। एक साल पहले भी इसी घातक मांझे ने एक युवक की जान ले ली थी, जबकि दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं।


शहर के वकीलों, व्यापारियों और सामाजिक संगठनों ने घटना पर नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि बार-बार हादसों के बावजूद प्रशासन प्रभावी कदम उठाने में नाकाम साबित हो रहा है।


स्थानीय नागरिकों का सवाल है कि युवा जिंदगी को लहूलुहान करने वाला यह जानलेवा चाइनीज मांझा आखिर कब और कौन पूरी तरह रोक पाएगा।



Post a Comment

Previous Post Next Post

Also Read