हरदोई संदिग्ध परिस्थितियों गायब प्रधान सड़क किनारे खड़ी मिली कार और मोबाइल

हरदोई संदिग्ध परिस्थितियों गायब प्रधान सड़क किनारे खड़ी मिली कार और मोबाइल


 हरदोई से अजय राठौर की रिपोर्ट 


हरदोई ग्राम प्रधान ने अपने बहनोई को फोन कर हत्या की आशंका जताई।इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल रहा है। सड़क के किनारे प्रधान की गाड़ी खड़ी मिली जिसमें चाबी लगी थी और मोबाइल रखा हुआ था।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व परिजन मौके पर पहुंच गए। प्रधान को फोन करने वालों का पता लगाया जा रहा है।प्रधान के साथ क्या हुआ प्रधान ने किस पर हत्या की  आशंका जताई थी। प्रधान कहां है इसकी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। फिलहाल दिनदहाड़े हुई इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है।घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह के प्रयास लगाए जा रहे हैं।पुलिस ने मौका मुआयना कर प्रधान की खोज शुरू कर दी है।बताते चलें थाना हरपालपुर के ग्राम बेडीजोर के प्रधान यतिश सिंह उर्फ कल्लू ने सोमवार की दोपहर अपने बहनोई को फोन किया।तथा हत्या की आशंका जताई।उन्होंने खुद को शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मेढू गांव के पास बताया।फोन जाते ही उनके परिजनों ने पुलिस को खबर दी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मेढू पहुंच गई।जहां पर प्रधान की कार व मोबाइल पुलिस के हाथ लगा।लेकिन प्रधान कहां है उससे उनकी हत्या की आशंका थी उसको लेकर उसने जांच शुरू कर दी गई है। गांव में दहशत है।वहीं बदहवास प्रधान के परिजन उनकी तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं।पुलिस ने भी प्रधान की तलाश के लिए सर्विलांस व अन्य टीमों की मदद ली है।घटना की सूचना मिलते ही शहर कोतवाली सहित अन्य उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए।इस संबंध में शहर कोतवाल ने बताया कि परिजनों के बताने के अनुसार घटना की जांच की जा रही है।पुलिस गायब प्रधान की तलाश कर रही है।




Post a Comment

Previous Post Next Post

Also Read