हरदोई की पाली पीएचसी में तैनात BHW कुलदीप कुशवाहा का पैसा लेते वीडियो
अजय राठौर की रिपोर्ट
हरदोई जनपद की पाली पीएचसी क्षेत्रांतर्गत भरखनी स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात BHW का पैसा लेते वीडियो वायरल।मामले में पाली MOIC आनंद शुक्ला से पत्रकार ने संपर्क कर जानकारी लेनी चाहिए,लेकिन मामले में उन्हेंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।वीडियो में पैसा देने के बाद पास में बैठा एक व्यक्ति साफ कर रहा है,कि इंजेक्शनों की कीमत 36,36 हजार रुपए है। जबकि योगी सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी की गई की अगर कोई डॉक्टर बाहर की दवाई लिखे तो उसे पर भी कार्यवाही होना चाहिए। लेकिन हरदोई जनपद में स्वास्थ्य विभाग के कर्मी योगी सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाते दिख रहें हैं।
