हरदोई पचदेवरा के सुल्तानपुर में दर्दनाक सड़क हादसा शादी का सामान लेकर लौट रहे दूल्हा सहित दोस्त घायल एक की मौत आज शादी खुशियां मातम में बदली परिवार में मची चीख-पुकार
अजय राठौर की रिपोर्ट
हरदोई के पचदेवरा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर में पेट्रोल पंप के पास पाली कांट मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई।और दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक सवार तीन युवक पाली तरफ से शादी का सामान लेकर वापस लौट रहे थे।कि अचानक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी।टक्कर इतनी भीषण थी,जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई,और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होते ही चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना को देखते ही देखते सैकड़ो लोगों की भीड़ी इकट्ठा हो गई।मृतक की शिनाख्त 18 वर्षीय सुल्तानपुर निवासी विशाल पुत्र ओमवीर के रूप में हुई।जबकि घायल की शिवम पुत्र उदयवीर और सीतेश पुत्र किशनपाल के रूप में हुई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना परिजन व पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है।और चालक की तलाश शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल सीतेश पाली से शादी का सामान लेकर वापस लौट रहा था।आज उसकी शादी है।खुशियां पूरी तरह मातम में बदल गई।हादसे में मृतक और घायल एक ही परिवार से थे।घटना को लेकर परिवार में चारों तरफ चीख पुकार मच गई। वहीं घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में पचदेवरा थाना अध्यक्ष शिवनारायण ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही की जा रही है।पिता के आने का इंतजार है।पिता बाहर रहकर मजदूरी का काम करता हैं।आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम होगा। साथ ही बताया कि ट्रैक्टर मैं नंबर प्लेट से नंबर नहीं दिख रहे हैं। ट्रैक्टर की चेचिस नंबर से पता चला कि ट्रैक्टर करीमपुर मजरा कमलापुर का है। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक की तलाश तेज कर दी है।
