नाराज छात्रा ने नहर में कूदकर की आत्महत्या 30 घंटे बाद शव बरामद
18 किमी साइकिल चलाकर पहुंची, कूदने से पहले सहेली को फोन करके बताया
हरदोई से अजय राठौर की रिपोर्ट
हरदोई में एक दर्दनाक घटना सामने आई है बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र में बीए फाइनल की छात्रा इकरा खान का शव नहर से बरामद किया गया है इकरा ने मोबाइल फोन के विवाद में यह कदम उठाया इकरा खान मोहल्ला नुमाइश पुरवा की रहने वाली थी वह स्नातक की पढ़ाई के साथ ही फीजियोथेरैपी का काम भी करती थी दो दिन पहले उसके पिता कफील खान ने मोबाइल के ज्यादा इस्तेमाल को लेकर डांटा और फोन छीन लिया थासोमवार सुबह इकरा दवा लेने के बहाने घर से निकली वह साइकिल से 18 किलोमीटर दूर सैदपुर पुल तक गई वहां से उसने अपनी सहेली को फोन कर नहर में कूदने की बात कही कुछ देर बाद पुल पर उसकी साइकिल मिली परिजन और ग्रामीण नहर में तलाश करते रहे पुलिस बल की कमी के कारण तत्काल राहत कार्य नहीं हो पाया
ग्रामीणों की मदद से जारी रही खोज
निजी गोताखोर और ग्रामीणों की मदद से खोज जारी रही ढाई दिन बाद बुधवार को मस्तीपुर नेवादा गांव के पास नहर में उसका शव मिला पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
