हरदोई बाबा मंदिर से बेटे का मुंडन कराकर लौट रही मां बहन सहित 5 की मौत
हरदोई से अजय राठौर की रिपोर्ट
हरदोई के सुरसा थाना क्षेत्र में रिसर्च हादसा हुआ है यहां सड़क किनारे खड़े परिवार को तेज रफ्तार छोटा हाथी पिकप ने रौद दिया। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।हादसा इतना भीषण था,कि सड़क पर लाशें बिखर गई। मृतकों में दो महिलाएं एक पुरुष और दो बच्चे शामिल हैं हादसा दोपहर 2:30 बजे सुरसा थाना क्षेत्र के सुरसा किराए के पास हुआ। पुलिस के मुताबिक सभी बाबा मंदिर में एक मुंडन संस्कार में शामिल होकर लौट रहे थे। मृतकों में 30 वर्षीय संतराम,28 वर्षीय पत्नी संगीता, संतराम की 32 वर्षीय बहन मोहिनी,और उसकी 2 साल की बेटी गौरी,मोहनी की ननद का 9 महीने का बेटा बसु भी शामिल है।मोहिनी के बच्चे का ही मुंडन था।संतराम जिगनिया खुर्द थाना टड़ियावां के रहने वाले थे।जबकि मोहिनी भीठा थाना सुरसा और 9 महीने का बसु पुत्र राजेश कन्नौज के रहने वाले थे।जानकारी के अनुसार परिवार के सभी लोग संतराम की बहन मोहिनी के घर 8 साल के बेटे कार्तिक का मुंडन संस्कार करने हरदोई के बाबा मंदिर गए थे।वहां से मुंडन करने के बाद कुछ लोग ट्रैक्टर से लौट रहे थे।जबकि संतराम ने बाइक पर अपनी पत्नी संगीता बहन मोहिनी भाजी गौरी को बैठा लिया।सभी लोग सुरसा तिराहे पर पहुंचे वहां सड़क किनारे बाइक खड़ी कर सभी लोग खड़े हो गए।तभी पीछे से आई मोहिनी की ननद सीमा ने अपने 9 महीने के बेटे बासु को मोहिनी की गोद में पकड़ाया और खुद बगल में लगे हैंडपंप पर पानी पीने चली गई।तभी बिलग्राम की ओर से आ रहे तेज रफ्तार छोटा हाथी पिकअप ने सड़क किनारे खड़े सभी लोगों को रौंदते हुए बाइक को भी टक्कर मार दी।टक्कर मारने के बाद पिकअप सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।संतराम की सांसे चलती देख लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने एंबुलेंस से संतराम को मेडिकल कॉलेज भेजा जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।हादसे के बाद भीड़ लग गई जिसका फायदा उठाकर पिकअप चालक मौका पाकर फरार हो गया।प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार सुरसा तिराहे पर भंडारा चल रहा था। उसके सामने ही यह लोग बाइक लेकर खड़े थे। मैं भी पीछे से बाइक लेकर पहुंचा था एक महिला बाइक की साइड में बैठकर बच्ची को दूध पिला रही थी।तभी सामने से आए पिकअप लोडर ने बाइक समेत पांच लोगों को रौद दिया।हादसे के बाद लोडर भी सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया।जिला अधिकारी हरदोई अनुनय को लेकर बताया सुरसा तिराहे पर घटना हुई है।घटना के बाद गाड़ी चालक फरार हो गया।गाड़ी की आरसी से उसकी पहचान कर ली गई है। घटना के करणों की जांच की जा रही है।पुलिस विवेचना में इसको शामिल करेगी।जो भी सरकारी योजनाओं का लाभ मृतक के परिवार को मिल सकता है। उसका लाभ दिलाया जाएगा। जिलाधिकारी में बहुत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताई।
