पचदेवरा क्षेत्र में दबंगों ने मानसिक विक्षिप्त मां बेटे पर किया हमला दोनों घायल मामला दर्ज मजदूरी न करने पर दबंगों ने लाठी डंडों से पीटा एक गिरफ्तार
हरदोई से अजय राठौर की रिपोर्ट
हरदोई के पचदेवरा थाना क्षेत्र में मानसिक विक्षिप्त मां बेटे को 4 दबंगों ने नशे की हालत में पीटा। घटना का कारण दबंगों के घर के लिंटर पर मजदूरी न करने पर रंजिश मानते हुए पीटा।दरअसल पूरा मामला भाभर गांव का है। जहां 12,13 सितंबर की बीती रात्रि में 4 दबंगों ने रामबाबू, जौहरी,श्यामबाबू,शिवशरण उर्फ मतंग पुत्रगण लज्जाराम निवासी भाभर ने दारू के नशे में एक बुजुर्ग विधवा मानसिक विक्षिप्त महिला बिटोली व उसके पुत्र राम-लखन पुत्र स्वर्गीय शिवराम कश्यप को लाठी डंडों से पीटा। लहुलुहान महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे शाहाबाद समुदाय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।जहां उसका और उसके बेटे का इलाज चल रहा है। मामले में थाने पर तैनात दीवान लोकेश ने बताया।कि पीड़ित राम लखन की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है जिसमें रामबाबू पुत्र लज्जाराम की गिरफ्तारी भी हो गई है।शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के सार्थक प्रयास जारी हैं। पीड़ित की स्थिति सामान्य है और उसका इलाज चल रहा है। मामले में अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।
