हरदोई के पचदेवरा क्षेत्रांतर्गत DM-SP ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया निरीक्षण पीड़ितों को हर संभव मदद का भरोसा

 हरदोई के पचदेवरा क्षेत्रांतर्गत DM-SP ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया निरीक्षण पीड़ितों को हर संभव मदद का भरोसा


हरदोई से अजय राठौर की रिपोर्ट 


हरदोई के पचदेवरा थाना क्षेत्र के बीरमपुर गांव में डीएम व एसपी ने दौरा कर बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रभावित लोगों से बातचीत की ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों को बताया कि बाढ़ के कारण उनकी रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो रही है।जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। सोमवार को जिला अधिकारी अनुनय झा एवं पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने थाना पचदेवरा क्षेत्र का दौरा कर हालात का जायजा लिया।इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया।और उनकी समस्याओं को सुना निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों को बताया कि बाढ़ के कारण उनकी रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो रही है।खेतों में पानी भरने से फसली बर्बाद की कगार पर हैं।वही कारण कई घरों में पानी घुसने से परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा है। पशुओं के चारे और पीने के शुद्ध पानी की समस्या भी गंभीर रूप ले चुकी है। जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित किसी भी व्यक्ति को घबराने की जरूरत नहीं है प्रशासन पूरी तरह सतर्क आए और हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है खतरे वाले क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है निरीक्षण में एसडीएम शाहबाद सहित कई कर्मचारी मौके पर मौजूद है।





Post a Comment

Previous Post Next Post

Also Read