हरदोई में लाठी डंडों से पीट-पीटकर महिला की हत्या
हरदोई से अजय राठौर की रिपोर्ट
हरदोई के सुरसा थाना क्षेत्र के सथरा गांव में बच्चों के बीच हुए विवाद ने एक महिला की जान ले ली।गुरुवार सुबह मुशब्बर उर्फ गबदू, शेर अली,नसीम और एक अन्य युवक लाठी डंडों से लैस होकर रहमनी उर्फ आलिया के घर घुस आए।आरोपियों ने 40 वर्षीय आलिया को बेरहमी से पीटा गंभीर चोटों के कारण उन्हें पहले जिला अस्पताल और फिर लखनऊ रेफर किया गया। शुक्रवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।पीड़ित पति रज्जाक अली की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।पहले यह मामला धारा 109 (1)/115(2)/352/351(3) बीएनएस में दर्ज था। महिला की मौत के बाद इसे धारा 103 (1) बीएनएस में बदल दिया गया। सुरसा पुलिस ने तीन आरोपियों मुशब्बर उर्फ गबदू, शेर अली, और नसीम को गिरफ्तार कर लिया।जबकि एक बाल अपचारी के खिलाफ जांच चल रही है। थाना प्रभारी के अनुसार फरार आरोपी की तलाश जारी है।गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
