हरदोई में पत्नी की मौत की खबर सुनते ही पति ने तोड़ा दम आधे घंटे में दंपति की गई जान।

 हरदोई में पत्नी की मौत की खबर सुनते ही पति ने तोड़ा दम आधे घंटे में दंपति की गई जान।


हरदोई से अजय राठौर की रिपोर्ट 


हरदोई के शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला टिलिया आलू थोक में दंपति की मृत्यु ने लोगों को भावुक कर दिया है।70 वर्षीय नत्थू मंसूरी और 65 वर्षीय छोटी बिटिया का जीवन भर का साथ मौत में भी बना रहा है।छोटी बिटिया की बीमारी के चलते उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।नत्थू मंसूरी लगातार उनकी देखभाल कर रहे थे। शुक्रवार सुबह बे घर गए थे इसी दौरान उन्हें पत्नी के निधन की सूचना मिली।नत्थू तुरंत ऑटो से अस्पताल की और निकले अस्पताल पहुंचते ही उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई।वहीं बैठे-बैठे उनकी मृत्यु हो गई।पत्नी के निधन के मात्र आधे घंटे बाद ही उन्होंने भी दुनिया छोड़ दी।शनिवार सुबह दोनों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। संपत्ति ने अपने पीछे पांच बेटे और चार बेटियों का परिवार छोड़ा है।मोहल्ले के लोगों ने कहा कि दोनों ने जीवन में साथ निभाया और मृत्यु में भी एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा।इस घटना से क्षेत्र में लोग तरह-तरह की कल्पना कर रहे हैं।



Post a Comment

Previous Post Next Post

Also Read