हरदोई में घरेलू विवाद को लेकर पति ने पत्नी को बीच सड़क पर पीटा।मौजूद लोगों ने आरोपी पति को पुलिस के हवाले किया।
हरदोई से अजय राठौर की रिपोर्ट
हरदोई के नुमाइश चौराहे के पास सीतापुर बस स्टैंड के सामने एक पति द्वारा पत्नी को सार्वजनिक स्थान पर पीटने का मामला सामने आया है।आरोपी मूबीन ने अपनी पत्नी मंशा को बाल पड़कर सड़क पर पटका और लात घूसों से उसकी पिटाई की। घटना को देख मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई।भीड़ ने पहले महिला को बचाया और फिर आरोपी की पिटाई कर दी।पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया।सीओ सिटी अंकित मिश्रा के अनुसार आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद को लेकर बाद विवाद व मारपीट हुई।पुलिस ने महिला की सुरक्षा का आश्वासन दिया है।स्थानीय लोगों ने सार्वजनिक स्थान पर हुई इस घटना की निंदा की है।पुलिस आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर रही है।
