पचदेवरा क्षेत्र में 5 वर्षीय मासूम की ट्रैक्टर से कुचलकर हुई मौत।चालक की लापरवाही से हुआ हादसा पुलिस ने चालक व ट्रैक्टर को हिरासत में लिया।
हरदोई से अजय राठौर की रिपोर्ट
हरदोई के पचदेवरा थाना क्षेत्र के कुड़ी गांव में 5 वर्षीय मासूम अवनी श्रवण सिंह की पुत्री थी जो कि अपने घर के आसपास खेल रही थी। तभी अचानक ट्रैक्टर में धान कूटने वाली मशीन लकर गुजर रहा था। मासूम ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गई।और वह बुरी तरह कुचल गई। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि चालक की लापरवाही से या हादसा हुआ है। और चालक मृतक बच्ची को उठाकर पास में खड़ी दूसरी ट्राली के पहिए के नीचे डालने गया था,जिससे हादसे को नया मोड़ दे सके। लेकिन ग्रामीणों ने घटना को देखते हुए चालक को मौके से दौड़कर पकड़ लिया।और पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया।चालक शाहजहांपुर जनपद शेहरामऊ थाना क्षेत्र के पंथी गांव निवासी बताया जा रहा है। पुलिस ने को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही पूर्ण कर शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेजा जा रहा है। पुलिस मासूम बच्ची की मां का इंतजार कर रही है।मां हादसे के समय मायके में थी। मामले में अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।
