पचदेवरा क्षेत्र में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक युवक की मौत, साथी की हालत गंभीर
हरदोई से अजय राठौर की रिपोर्ट
पचदेवरा। थाना क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। कार बाइक को टक्कर मारने के बाद 50 मीटर तक का घसीटती हुई ले गई और फिर नहर में पलट गई।
जानकारी के मुताबिक पचदेवरा थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर अनंगपुर-कुर्रिया मार्ग पर धर्मपुर गांव के निकट कुर्रिया की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी, बाइक पर ग्राम गुनारा थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर निवासी असलम (30) पुत्र लड्डन एवं उसका साथी शादान (32) पुत्र सलीम सवार था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार बाइक को करीब 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गई, जिससे एक युवक का पैर भी कट गया। इस दौरान कार चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार नहर में जा गिरी। बताया गया कि बाइक सवार असलम की मौके परही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका साथी शादान गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक के अब्दुल जब्बार खां व अन्य पुलिसकर्मी घायल युवक को सीएचसी शाहबाद ले गए, जहां उसकी हालत नाजुक बताई गई है। ग्रामीणों के मुताबिक मृतक असलम बैंक बीसी था जो कुर्रिया गांव में खाता खोलना आया था, उसकी शादी एक वर्ष पूर्व हुई थी। पुलिस ने दुर्घटना की जानकारी परिजनों को भी दी।
