हरदोई के पचदेवरा क्षेत्र से मारपीट का वीडियो वायरल युवक से जमकर मारपीट अंत मे ब्लेड मारा कर किया लहुलुहान हालत गंभीर पुलिस पर तहरीर न लेने का आरोप।
हरदोई से अजय राठौर की रिपोर्ट
हरदोई के पचदेवरा थाना क्षेत्र में एक मारपीट का वीडियो सामने आया है। मामला कहांसुनी से लेकर मारपीट तक पहुंचा।अंत में दबंगों ने युवक को सर्जिकल ब्लेड मार कर घायल कर दिया।दरअसल पूरा मामला पचदेवरा थाना क्षेत्र के मैकपुर गांव का है।बीती रात्रि में श्याम सिंह व उनके बेटे ने मिलकर छोटेल्ला को जमकर पीटा बाद में उसकी पीठ पर ब्लेड मार लहुलुहान। पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया,मामले में पीड़ित व परिजन शिकायत लेकर थाने पर गए।आरोप है कि पुलिस ने तहरीर लेने से इनकार कर दिया।जबकि पीड़ित की पीठ पर रक्त बहाव कम नहीं हो रहा है।और उसे इलाज की सख्त जरूरत है। जानकारी के अनुसार विपक्षियों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है,इसलिए पीड़ित की सुनवाई नहीं हो रही है।

