हरदोई में सड़क पार कर रहे व्यक्ति को रोडवेज ने कुचला हुई मौत चालक फरार।
हरदोई से अजय राठौर की रिपोर्ट
हरदोई में बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। यह घटना लोनार कोतवाली क्षेत्र के रेखा भट्ट के पास हुई। जगदीशपुर से हरदोई जा रही रोडवेज बस ने सड़क पार कर रहे हैं श्यामू को टक्कर मार दी श्यामू की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बस चालक वाहन लेकर फरार हो गया।मृतक श्यामू मुरली का पुत्र था वह मूल रूप से थाना शमशाबाद के सुतरिया गांव का रहने वाला था। वर्तमान में हुआ अपनी ससुराल रसूलापुर थाना कोतवाली शहर में रह रहा था।सूचना मिलने पर बावन पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बावन सीएचसी में रखवाया।देर रात शव की शिनाख्त की गई।थाना अध्यक्ष लोनार आनंद नारायण त्रिपाठी के अनुसार पुलिस मामले की जांच कर रही है।पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
