हरदोई में ट्रैक्टर से खतरनाक स्टंटबाजी का वीडियो वायरल।

 हरदोई में ट्रैक्टर से खतरनाक स्टंटबाजी का वीडियो वायरल।


हरदोई से अजय राठौर की रिपोर्ट 


हरदोई के बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र स्थित कोठिला सरैया गांव में ट्रैक्टर से स्टंटबाजी का मामला सामने आया है।बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र में हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। स्थानीय निवासियों के अनुसार भीड़भाड़ वाले इलाके में लगातार ट्रैक्टर से स्टंट किए जा रहे हैं।इससे न केवल लोगों की सुरक्षा को खतरा बल्कि नव निर्मित सड़क को भी नुकसान पहुंच रहा है।युवा पीढ़ी भी इससे गुमराह हो रही है।ट्रैक्टर के भारी भजन और टायरों के दबाव से सड़क की सतह उखड़ने लगी है।वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि बड़ी संख्या में लोग सड़क किनारे खड़े होकर स्टंटबाजी का आनंद ले रहे हैं।भीड़ में बच्चों की मौजूदगी चिंता का विषय है।स्थानीय लोगों का कहना है कि स्टंट के दौरान ब्रेक फेल होने या वाहन के नियंत्रित होने की स्थिति में बड़ा हादसा हो सकता है।ग्रामीणों ने प्रशासन और पुलिस के इस खतरनाक गतिविधि पर रोक लगाने की मांग की है।पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर स्टंट बाजी करने वालों की पहचान कर रही है।



Post a Comment

Previous Post Next Post

Also Read