हरदोई मैं खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने कन्नौज कानपुर हाईवे पर जाम लगा कर किया प्रदर्शन बांधित रहा मार्ग।
हरदोई से अजय राठौर की रिपोर्ट
हरदोई में खाद की कमी से परेशान किसानों ने गुरुवार सुबह बिलग्राम हरदोई मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन किया।किसानों ने सरकार पर वादा खिलापी का आरोप लगाया।प्रदर्शन के कारण हरदोई कानपुर और हरदोई कन्नौज मार्ग पर यातायात बाधित हुआ। किसानों का कहना है कि यह भी कई दिनों से सरकारी गोदाम और सहकारी समिति के चक्कर लगा रहे हैं।महिलाएं पिछले 5 दिनों से लाइन में खड़ी है आरोप है कि रसूखदार लोगों को बैक डोर से खाद मिल जाती है।आम किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।उन्होंने किसानों से बातचीत कर जाम खुलवाया। अधिकारियों ने जल्द खाद आपूर्ति का आश्वासन दिया। किसानों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द खाद की आपूर्ति नहीं हुई तो आंदोलन तेज किया जाएगा। फिलहाल सड़क यातायात समान हो गया।हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में खाद संकट को लेकर आक्रोश अभी भी बना हुआ है।
