हरदोई कोर्ट परिसर से भागे आरोपी को 24 घंटे में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार 3 पुलिसकर्मी निलंबित।
हरदोई से अजय राठौर की रिपोर्ट
हरदोई में थाना अतरौली और संडीला पुलिस की संयुक्त टीम ने कोर्ट परिसर से फरार हुए आरोपी आरिफ को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरिफ को 12 अगस्त को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ पकड़ा गया था।13 अगस्त को न्यायालय में पेशी के दौरान पुलिस कर्मियों की लापरवाही का फायदा उठाकर आरिफ फरार हो गया था।इस घटना के बाद एसपी ने उप निरीक्षक मोहित कुमार हेड कांस्टेबल सुबोध कुमार और कांस्टेबल सौरभ शर्मा को लंबित कर दिया।गुरुवार शाम को पुलिस टीम ने आरिफ को घेर लिया मुठभेड़ में आरोपी और कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए।सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया पुलिस के अनुसार आरिफ के खिलाफ मारपीट और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। एसपी ने सहायक पुलिस अधीक्षक लाइन को 7 दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं पुलिस प्रशासन ने कहा है कि कर्तव्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक मार डंडे सिंह विद्यासागर पाल समेत दोनों स्थानों की टीम में शामिल थी इस कार्रवाई से स्पष्ट संदेश गया है कि वांछित अपराधियों की धर पकड़ में पुलिस पूरी तरह सक्रिय हैं।
.jpeg)