हरदोई में पेड़ से लटकता मिला संदिग्ध परिस्थिति में किशोर का शव मां ने जताई हत्या की आशंका।
हरदोई से अजय राठौर की रिपोर्ट
हरदोई के हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के मलौथा गांव में सोमवार सुबह एक दुखद घटना सामने आई है।कृष्णपाल कुशवाहा के 15 वर्षीय बेटे सूरज का शव विनय श्रीवास्तव के खेत में स्थित नीम के पेड़ से लटकता मिला। सूरज अपने परिवार में दो भाई और दो बहनों में सबसे बड़ा था। मृतक की मां उषा ने पड़ोसी गांव भुसेहरा के युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है।उनके अनुसार रविवार को बाढ़ के पानी में नहाने को लेकर सूरज का इन युवकों से विवाद हुआ था।युवकों ने चाकू से हमला करने की कोशिश की थी,ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर चाकू छीन लिया और पुलिस को सौंप दिया।सूरज के साथी सुरजीत ने इस संबंध में कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी।परिजनों का आरोप है पुलिस ने शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की।ग्रामीणों का कहना है कि समय पर कार्यवाही होती तो सूरज की जान बच सकती थी।घटनास्थल कोतवाली से मात्र 3 किलोमीटर दूर था।फिर भी पुलिस को वहां पहुंचने में 2 घंटे लगे इससे नाराज ग्रामीणों ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।ग्रामीणों में पुलिस के लापरवाही को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है।परिवार न्याय की मांग कर रहा है।
