हरदोई के पचदेवरा क्षेत्र में आदमखोर सियार ने 8 वर्षीय मासूम पर किया हमला इलाज के दौरान मौत।

 हरदोई के पचदेवरा क्षेत्र में आदमखोर सियार ने 8 वर्षीय मासूम पर किया हमला इलाज के दौरान मौत।


हरदोई से अजय राठौर की रिपोर्ट 


हरदोई में इन दिनों जंगली जानवरों का आतंक है।पचदेवरा थाना क्षेत्र से एक दुखद घटना सामने आई है। दरअसल पूरा मामला थाना क्षेत्र चठिया के मजरा रूरा गांव का है।जहां 8 वर्षीय मासूम इंद्रेश अपने नौनिहाल में रहता था।उसके पिता की पूर्व में मृत्यु हो चुकी थी। जब से आज तक मासूम रूरा गांव में अपने नाना मुन्नालाल के पास रहता था। मासूम घर के पास खेल रहा था।तभी अचानक खेतों से भाग कर एक पल सियार गांव की तरफ आया और उसने खेल रहे मासूम पर झपट्टा मार दिया। मासूम बुरी तरह घायल हो गया। परिजनो ने घायल मासूम को निजी अस्पताल में दिखाया और उसकी दवाई चल रही थी। नौनिहालों ने घायल को गंभीरता से न लेकर उसकी अनदेखी की। जिसकी वजह से मासूम की 10 दिन बाद इलाज के दौरान मृत्यु हुई है। जानकारी के अनुसार जिस पागल सियार में मासूम पर हमला किया था ग्रामीणों ने उसको दौड़ाकर मार दिया है पचदेवरा प्रभारी निरीक्षक अब्दुल जब्बार खां के अनुसार बच्चे को किसी पागल सियार ने काट लिया था।जिसका इलाज नाना के द्वारा कराया जा रहा था। लेकिन मासूम की किस अस्पताल से दवा ली जा रही थी।यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। मासूम को रेबीज की शिकायत हुई थी। जिसके कारण बच्चे की मौत हुई।फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सियार के हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। मासूम की मौत को लेकर गांव में मातम छाया हुआ है।




Post a Comment

Previous Post Next Post

Also Read