हरदोई के शाहबाद में भाजपा बूथ अध्यक्ष हत्याकांड में एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर बड़ी कार्यवाही करते हुए इंस्पेक्टर सहित दरोगा को निलंबित किया।

हरदोई के शाहबाद में भाजपा बूथ अध्यक्ष हत्याकांड में एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर बड़ी कार्यवाही करते हुए इंस्पेक्टर सहित दरोगा को निलंबित किया।


हरदोई से अजय राठौर की रिपोर्ट


हरदोई के शाहबाद कोतवाली क्षेत्र में 33 वर्षीय बीजेपी बूथ अध्यक्ष शैलेंद्र उर्फ गौरीशंकर की हत्या कर दी गई।वारदात के बाद शव को तालाब के अंदर खूंटे से बांध दिया गया।ताकि वह ऊपर ना आ पाए।वह 9 दिनों से लापता थे।शुक्रवार सुबह गांव के लोग सिंघाड़े में दवा डालने तालाब में उतरे इसी दौरान उनकी नाव एक कपड़े में फंस गई।जब उन्हेंने कपड़ों को जोर लगाकर खींच तो शैलेंद्र का शव बाहर आ गया।गांव वालों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।शव को निकालने के लिए गोताखोरों को बुलाया गया। भाजपा नेता के परिजनों को भी सूचना दी गई।परिजनों ने कपड़ों से भाजपा नेता की पहचान की। इसी बीच गोताखोर शव निकालने के लिए तालाब में उतरे तो परिजनों ने विरोध किया।इसके चलते शव को किसी तरह कड़ी मशक्कत के बाद तालाब से बाहर निकाला गया। घटना को लेकर मृतक के परिजनों से पुलिस के बीच काफी झड़प हुई।बहस के बाद पत्नी ने इंस्पेक्टर की वर्दी नोच ली। घटना से क्षेत्र में काफी तनाव की स्थिति है। स्थिति को देखते हुए जनपद के तकरीबन सात से आठ थानों का फोर्स मौके पर बुलाया गया।और स्थिति को नियंत्रण में रखा गया। बीती रात में पुलिस अधीक्षक हरदोई नीरज कुमार जादौन ने घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों से वार्ता कर घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं मृतक के परिजनों द्वारा स्थानीय पुलिस पर लापरवाही के कई गंभीर आरोप लगाए गए।पुलिस अधीक्षक ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेकर उपनिरीक्षक राकेश यादव द्वारा विवेचना में लापरवाही तथा प्रभारी निरीक्षक शाहाबाद उमेश त्रिपाठी द्वारा पूरे प्रकरण में बरती गई लापरवाही एवं पीड़ित के परिजनों से अभद्र व्यवहार करने के गंभीर आरोप प्रथम दृष्टया प्रमाणित हो रहे हैं। क्षेत्राधिकार शाहाबाद की रिपोर्ट के आधार पर प्रभारी निरीक्षक शाहाबाद उमेश त्रिपाठी एवं उप निरीक्षक राकेश यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। वहीं घटना को लेकर क्षेत्र में काफी दहशत का माहौल है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। एसपी ने जल्द ही घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया है।



Post a Comment

Previous Post Next Post

Also Read