हरदोई में विद्युत आपूर्ति पर सांसद सख्त अघोषित कटौती रोकने के निर्देश।
हरदोई से अजय राठौर की रिपोर्ट
हरदोई में सांसद जयप्रकाश रावत ने गुरुवार को विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।उन्होंने अघोषित विद्युत कटौती पर रोक लगाने के निर्देश दिए साथ ही किसानों को निर्धारित समय पर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा।सांसद ने पुराने जर्जर तारों को बदलने की बात कही, विद्युत रहित ग्राम पंचायतों में शीघ्र विद्युतीकरण पर जोर दिया। उन्होंने क्षेत्रीय जनता की शिकायतों का विस्तृत विवरण अधिकारियों को सौपा।विद्युत व्यवस्था में लापरवाही न बरतने की चेतावनी दी।अहिरोरी और पिहानी के रसूलपुर में नए विद्युत उपकेंद्र स्थापित करने के निर्देश दिए।इससे स्थानीय उपभोक्ताओं को बेहतर आपूर्ति मिल सकेगी। मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा छाबड़ा ने बताया कि पूर्व की कई समस्याओं का समाधान हो चुका है।शेष समस्याओं पर तेजी से काम चल रहा है।सांसद ने अधिकारियों को ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। किसानों को सिंचाई के समय पर्याप्त बिजली देने को कहा। बैठक में अधिशासी अभियंता सूर्यकुमार,सभी एसडीओ और जेई उपस्थित थे।सांसद ने बिजली संकट दूर करने का शासन दिया।
