हरदोई चरौली पुलिया पर अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े दुकानों से लाकर किए चोरी

 हरदोई चरौली पुलिया पर अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े दुकानों से लाकर किए चोरी


2 माह पूर्व हुई चोरी का पुलिस अभी तक नहीं कर पाई खुलासा


हरदोई में देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के चरौली पुलिया पर आए दिन चोर लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। लखनऊ पलिया नेशनल हाईवे पर हरदोई चरौली पुलिया पर बनी नई दुकानों के शटर में लगे लाकर हुए चोरी।पड़ोसी दुकानदार को शक होने पर उन्हें अनहोनी की आशंका हुई तो उन्होंने तीनों अज्ञात युवकों को रोका,और दुकान मालिक को फोन कर फौरन आने को कहा तब तक मौका पाकर तीनों अज्ञात चोर लाकर लेकर मौके से फरार हो गए।घटना की जानकारी मकान मालिक आजाद नगर निवासी राजन को दी गई।मौके पर पहुंचे मकान मालिक ने डायल 112 को सूचना दी,मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस जांच में जुटी। यह घटना कोई पहली घटना नहीं है,इससे पहले भी चोर पड़ोस में एक और घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।दुकानों से महज 50 कदम की दूरी पर मझिला थाना क्षेत्र पलिया कोर्ट गांव निवासी भूपेंद्र सिंह के यहां बड़ी चोरी हुई। वह मकान बनाकर चरौली पुलिया पर पत्नी,बच्चों के साथ रहते हैं।दीपावली के दूसरे दिन वह मकान में ताला लगाकर अपने गांव पालिया कोर्ट चले गए थे। पड़ोसी जब सुबह उठे तो उन्होंने देखा कि मेन दरबाजे का ताला टूटा हुआ है।जिसकी सूचना मकान मालिक पलिया कोर्ट निवासी भूपेंद्र को दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे भूपेंद्र ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी।जिसमें चोरो ने लाकर तोड़कर कई लाख के जेवरात पार किए।पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया।पुलिस ने करीब 20 दिन बाद मामले में एफआईआर दर्ज की जिसका मु0अ0सं0 622/25 है।पुलिस ने अगर समय रहते घटना का संज्ञान लिया होता तो मामले का खुलासा हो सकता था।पुलिस ने मामले में बिल्कुल सतर्कता नहीं दिखाई।पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे तक नहीं खंगाले।स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस रात्रि गस्त तक नहीं करती और ना ही कभी मोहल्ले में आई है।जबकि चरौली पुलिया हरदोई का एक मुख्य चौराहा माना जाता है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात को लेकर पुलिस की सतर्कता पर सवाल खड़े होते हैं।





Post a Comment

Previous Post Next Post

Also Read