हरदोई में कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के लिए प्रशासन ने डायल 112 की 13 गाड़ियां प्रदान की,गाड़ियों को अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
अजय राठौर की रिपोर्ट
हरदोई जनपद को प्रशासन द्वारा 13 नई डायल 112 स्कॉर्पियो प्रदान की गई है।यह वाहन अत्यधिक संचार और सुरक्षा उपकरणों से लैस है।जिससे पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता बढ़ेगी। हरदोई पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुबोध कुमार गौतम ने इन गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिससे इमरजेंसी रिस्पांस समय में कमी आएगी,और नागरिकों को बेहतर सहायता मिलेगी। हरदोई जिले को अत्याधुनिक संचार और सुरक्षा उपकरणों से लैस 13 नई डायल 112 स्कॉर्पियो मिली है। इससे डायल 112 प्रणाली की कवरेज और गतिशीलता में भी महत्वपूर्ण विस्तार होगा।शुक्रवार को एसएसपी पूर्वी सुबोध कुमार गौतम ने पुलिस लाइन परिसर से डायल 112 की 13 नई स्कॉर्पियो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एडीशनल ने बताया कि यह सभी वाहन अत्यधुनिक संचार उपकरणों जीपीएस ट्रैकिंग फर्स्ट रेस्पांस किट तथा आवश्यक सुरक्षा संसाधनों से सुसज्जित है।वाहनों को जनपद के विभिन्न स्थानों एवं महत्वपूर्ण भ्रमणशील बीट्स पर सुपुर्द किया गया है,जिससे इमरजेंसी रिस्पांस समय में उल्लेखनीय कमी आएगी।इन गाड़ियों के संचालन से न केवल पुलिस की त्वरित प्रक्रिया क्षमता बढ़ेगी। बल्कि नागरिकों को दुर्घटना,विवाद,महिला,सुरक्षा, अपराध,नियंत्रण तथा अन्य आपात स्थितियों में तेज सुरक्षित और भरोसेमंद सहायता उपलब्ध कराई जा सकेगी।इसके साथ ही इन 13 स्कॉर्पियो वाहनों के जुड़ने से डायल 112 प्रणाली की कवरेज और गतिशीलता में भी महत्वपूर्ण विस्तार होगा,जिससे पुलिस गस्त रूट डोमिनेशन तथा संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी और अधिक प्रभावी रूप से की जा सकेगी।उन्होंने कहा कि आधुनिक संसाधनों से लैस इन वाहनों का समुचित उपयोग कर जनपद में कानून व्यवस्था की मजबूती और जनसेवा की गुणवत्ता को नए स्तर पर ले जाया जाएगा।
