हरदोई में चोरों ने 3 बंद व एक खुले मकान को बनाया निशाना,दो घरों से नगदी जेवर चोरी दो में हाथ खाली

हरदोई में चोरों ने 3 बंद व एक खुले मकान को बनाया निशाना,दो घरों से नगदी जेवर चोरी दो में हाथ खाली

घटना के सफल अनावरणहेतु तीन टीमें गठित


 हरदोई से अजय राठौर की रिपोर्ट 


हरदोई के बिलग्राम थाना क्षेत्र के जरौली शेरपुर गांव में मंगलवार रात चोरों ने 3 बंद व एक खुले घर को निशाना बनाया।शाहिद के घर से 8 हजार नगद और सोने चांदी के आभूषण चोरी हुए। इश्तियाक के घर से भी जेवरात चोरी किए गए।घटना के समय इश्तियाक की पत्नी छत पर सो रही थी।चोरों ने अरसद और नायाब के बंद मकान का गेट तोड़कर अंदर प्रवेश किया। लेकिन वह से उन्हें कुछ नहीं मिला।चोरी के बाद घरों में समान  बिखरा मिला।खेत में पड़े बक्से भी ग्रामीणों को मिले। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय के साथ मौके पर फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलन किए।पुलिस के अनुसार तीन घर बंद थे और एक घर खुला था।संभावना है कि चोरो ने पहले घरों की रेकी की थी उसके बाद घटना को अंजाम दिया।पुलिस ने आसपास के इलाकों में संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है। बिलग्राम क्षेत्राधिकारी रवि प्रकाश सिंह के अनुसार मामले की जांच के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। गांव में लगातार हो रही चोरों की घटनाओं से लोग भयभीत हैं। ग्रामीणों ने पुलिस गस्त बढ़ाने व घटना का जल्द खुलासा करने की मांग है



Post a Comment

Previous Post Next Post

Also Read