हरदोई के पचदेवरा क्षेत्र बिबियापुर स्थित श्री सिद्धेश्वर नाथ शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की लगी लंबी लाइन पुलिस में सुरक्षा व्यवस्था के किया कड़े इंतजाम।
हरदोई से अजय राठौर की रिपोर्ट
हरदोई के पचदेवरा थाना स्थित बिबियापुर में श्री सिद्धेश्वर नाथ शिव मंदिर स्थित है,जो काफी प्रसिद्ध है।यहां की लोक मान्यता है कि यहां पर दर्शन करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।इस स्थान पर गैर प्रांत से भी लोग दर्शन हेतु आते हैं।श्रावण मास के समय बड़ी संख्या में कांवड़िया जल चढ़ाने के लिए इस स्थान पर आते हैं।श्रावण शिवरात्रि एवं महाशिवरात्रि के अवसर पर इस स्थान पर भयंकर मेल जैसी स्थिति रहती है। हरदोई जनपद वासी यहां 12 माह आते जाते रहते हैं। शिवतेरस के अवसर पर श्रद्धालुओं की लंबी कतार व भयानक भीड़ देखने को मिली। सुरक्षा को लेकर यहां स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं।और देखभाल के लिए जनपद के केई थानों की पुलिस मौजूद की गई। हर साल की भांति इस साल भी श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़ कर शिव का जलाभिषेक कर मन्नत मांगी।कुछ श्रद्धालुओं की मन्नत पूर्ण होने पर उन्होंने दान पुण्य किया। पचदेवरा इंस्पेक्टर अब्दुल जब्बार खां ने बताया कि यहां पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए।शिवतेरस के अवसर पर शांति व्यवस्था बनी हुई है। श्रद्धालु शांतिपूर्वक जलाभिषेक कर आते जाते रहे हैं।