हरदोई एसपी की बड़ी कार्यवाही लापरवाही के चलते लोनार थाना प्रभारी सहित सिपाही निलंबित

हरदोई एसपी की बड़ी कार्यवाही लापरवाही के चलते लोनार थाना प्रभारी सहित सिपाही निलंबित


हरदोई में एसपी नीरज कुमार जादौन की बड़ी कार्यवाही लोनार प्रभारी उपनिरीक्षक विवेक वर्मा तथा सिपाही आकाश गिरी को लापरवाही के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।यह कार्यवाही 5-6-8-2025 की रात्रि में थाना क्षेत्र लोनार में प्रभावी गस्त व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग ना कर ड्यूटी में लापरवाही एवं शिथिलता बरती गई।जिसके फलस्वरूप थाना लोनार क्षेत्रांतर्गत चोरी की कई घटनाएं घटित हुई।जिसके संबंध में क्षेत्राधिकार हरपालपुर जनपद हरदोई द्वारा प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा थाना प्रभारी उप निरीक्षक विवेक वर्मा आरक्षी आकाश गिरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।इस संबंध में जांच क्षेत्राधिकार शाहाबाद को इस निर्देश के साथ दी गई की 7 दिवस में जांच पूर्ण कर आख्या प्रेषित करें।जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी कर्मचारीगणों को निर्देशित किया जाता है कि कोई भी पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों दायित्वों के प्रति उदासीनता शिथिलता न बरते, अन्यथा संबंधित के विरुद्ध कड़ी दंण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Also Read