हरदोई में पत्नी ने बहनोई के साथ मिलकर साजिश के तहत कराई पति की हत्या।साथ अवैध संबंधों के चलते बहनोई ने की साले की गला घोटकर की हत्या बहनोई व पत्नी गिरफ्तार।

 हरदोई में पत्नी ने बहनोई के साथ मिलकर साजिश के तहत कराई पति की हत्या।साथ अवैध संबंधों के चलते बहनोई ने की साले की गला घोटकर की हत्या बहनोई व पत्नी गिरफ्तार।


हरदोई से अजय राठौर की रिपोर्ट 


हरदोई के सुरसा थाना क्षेत्र में एक किसान श्रीकांत पांडे की हत्या का मामले का पुलिस ने 2 दिन में खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मृतक के बहनोई कौशल व पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। कौशल दिनेश का पुत्र और मोहनलाल लक्ष्मी पुरवा कोतवाली शहर का रहने वाला है।15 अगस्त को सिंघुआमऊ गांव के पास गन्ने के खेत में श्रीकांत पांडे का शव मिला था। श्रीकांत अब्दुल पूर्व के 45 वर्षीय किसान थे।वे पत्नी विनीता दो बेटियों और एक बेटे के साथ हरदोई शहर के आजाद नगर मोहल्ले में रहते थे। जांच में पता चला कि श्रीकांत और उनकी पत्नी विनीता के बीच विवाद चल रहा था।श्रीकांत नशे के आदि थे और पत्नी पर जमीन बेचने का दबाव डालते थे।विनीता की मृतक के बहनोई कौशल से नजदीकियां थीं।इसी दौरान दोनों ने मिलकर हत्या की साजिद रची।आरोपी कौशल ने पूछताछ में बताया कि 14 अगस्त को वह एक साथी के साथ गान्ने की पर्ची बनवाने के बहाने श्रीकांत को ले गया।रास्ते में अंगोछे से गला घोटकर हत्या कर दी।और शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया। प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह सिंगर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्यवाही की।पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। आरोपियों को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है,मामले में अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।




Post a Comment

Previous Post Next Post

Also Read