हरदोई में अधेड़ व्यक्ति का गन्ने के खेत में मिला शव एक सप्ताह पहले नशा मुक्ति केंद्र से मिली थी छुट्टी पुलिस जांच में जुटी।


हरदोई में अधेड़ व्यक्ति का गन्ने के खेत में मिला शव एक सप्ताह पहले नशा मुक्ति केंद्र से मिली थी छुट्टी पुलिस जांच में जुटी।


 हरदोई से अजय राठौर की रिपोर्ट 


हरदोई के सुरसा थाना क्षेत्र के सिंघवामऊ गांव में गन्ने के खेत से एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान अब्दुलपुरवा थाना कोतवाली देहात निवासी निशिकांत पांडे के रूप में हुई है। निशिकांत को एक सप्ताह पहले ही नशा मुक्ति केंद्र से छुट्टी मिली थी। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृत्यु का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।ग्रामीणों के अनुसार मृतक पिछले कुछ समय से मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान था।पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। साथ ही सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है। जरूरत पड़ने पर संदिग्ध परिस्थितियों की भी जांच पड़ताल होगी।घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने लोगों से अफवाहें न फैलने की अपील की है।






Post a Comment

Previous Post Next Post

Also Read