हरदोई के पचदेवरा क्षेत्र से खेत में लगी झटका मशीन व बैटरी चोरी पीड़ित ने थाने में की शिकायत।
हरदोई से अजय राठौर की रिपोर्ट
हरदोई के पचदेवरा थाना क्षेत्र में बीती रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा एक खेत में लगी झटका मशीन व बैटरी चोरी कर ली गई। दरअसल पूरा मामला थाना क्षेत्र के भुलभुलागंज गांव का है। मूंगफली के खेत में मवेशियों की रखवाली के लिए किसान ने झटका मशीन लगाई गई थी।6,7 सितंबर कि बीती रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा झटका मशीन व बैटरी चोरी कर ली गई। सुबह होने पर जब किसान अवनीश ने खेत के चारों तरफ देखा,तो दो व दंग रहे गया।देखा कि झटका मशीन और बैटरी गायब थी। घटना को लेकर पीड़ित घर लौटा और घटना की लिखित शिकायत थाने पर दी। जिसमें आवेदन कर्ता जगपाल के पुत्र अवनीश कुमार ने पूरी घटना को लेकर नामजद आरोप नहीं लगाया है। और उसने बताया है कि उसके पास बैटरी व झटका मशीन का गारंटी बिल भी रखा है।जिस दुकान से वह खरीद के लाया था। उस दुकान का उसे नाम पता भी मालूम है। फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले को संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
